मशाल जुलूस निकाल कर गया बंद को ऐतिहासिक सफल बनाने की गयावासियों से अपील किया गया

0 Comments

गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ 28 जून 2024 को गया बंद को सफल बनाने हेतु गया के स्थानीय अम्बेडकर पार्क से विशाल मशाल जुलूस निकला जो गया समाहरणालय, प्रधान डाकघर, जी बी रोड, कोतवाली होते हुए टावर चौक पर समाप्त हो कर सभा में तब्दील हो गया।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि मशाल जुलूस में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, विजय कुमार मिट्ठू, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, रंजीत कुमार सिंह, कमलेश चंद्रवंशी, मोहम्मद नवाब अली, अमरजीत कुमार, बुद्ध प्रसाद मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद ताज उद्दीन, सतीश कुमार,शशि कांत सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, राम प्रवेश सिंह, मनीष कुमार, संजय रविदास, प्रतीक पंडा, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, भूटानी चौधरी, सुनील कुमार राम, आदि ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार एवं गया नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से सड़कों का वर्गीकरण कर शहर के सभी 53 वार्डों के मकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के टैक्स में दुगुना, तिगुना बढ़ा कर वसूलना शुरू कर दिया |

जिससे गयावासियों में भयानक आक्रोश है। नेताओं ने कहा कि गया शहर के हज़ारों मकान मालिकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों की मांग पर सफल गया बंद कर राज्य सरकार एवं गया नगर निगम के तुगलकी फरमान का विरोध करने का निर्णय लिया है, जिसका समर्थन जिला के लगभग सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठन कदम से कदम मिलाकर कर रहे हैं।
नेताओं ने गया की जनता जिंदाबाद के नारों को बुलंद करते हुए 28 जून 2024 के गया बंद को स्वत स्फूर्त सफल बनाने का आह्वान किया है।

बंद को सफल बनाने हेतु मानपूर, मुफस्सिल मोड़, किरानी घाट, पंचायती अखाड़ा, दुःखहरनी, नई गोदाम, स्टेशन, स्वराजपुरी रोड, समाहरणालय, राजेंद्र आश्रम, चांदचौरा, विष्णुपद , रामना रोड, टावर चौक, धामिटोला , गोदाम, टीकारी रोड, शहीद रोड, लहरियां टोला सहित संपूर्ण गया शहर में ज न जागरण, नोटिस वितरण, नुक्कड सभा,तथा प्रचार प्रसार हुआ है।

नेताओं ने कहा कि गया नगर निगम अपने आंतरिक संसाधनों से आमदनी बढ़ाने हेतु केदारनाथ मार्केट सहित सम्पूर्ण गया शहर में निगम के खाली पड़े जगहों पर मार्केट काम्प्लेक्स सहित अन्य व्यवसायिक केंद्र बना कर आमदनी को कई गुना बढ़ा सकती है ना कि होल्डिंग टैक्स दुगना, तिगुना करके। नेताओं ने राज्य सरकार एवं गया नगर निगम से होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने, तथा अभी तक नए दर से वसूली गई टेक्स की राशि या तो लौटाया जाय या उसे मिन्हा मेकअप कराने की मांग भी किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *