गया | गया जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाध्य उन्नयन योजनान्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र, गया के परिसर में स्थित ट्रेनिंग एवं टुल्स सेंटर के सभागार में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कुल 36 लाभुकों के बीच 306.47 लाख रूपये ऋण की स्वीकृति एवं 147.02 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाध्य उन्नयन योजनान्तर्गत कुल 16 लाभुकों के बीच 103.92 लाख रूपये की स्वीकृति एवं 51.39 लाख रूपये ऋण का वितरण किया गया है। इस शिविर का आयोजन दिनांक 26.06.2024 से 27.06.2024 तक पूरे बिहार में आयोजित किया गया।
डीएम ने अभी लाभुकों को कहा कि मुख्यमंत्री बिहार द्वारा उद्योग के क्षेत्र में अनेको योजनाएं हैं।आप सभी उन योजनाओं का भरपूर लाभ उठावे, यही हमारी अपेक्षाये हैं।