रैयतों ने नहीं लिया जरेडा का नोटिस
धनबाद | झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जरेडा) की नीति के तहत जमीन लेने से संबंधित नोटिस देने मंगलवार को तेतुलमुड़ी आए पुटकी अंचल कार्यालय के कर्मी को रैयतों ने बैरंग लौटा दिया। रैयतों ने नोटिस भी नहीं लिया और कहा कि वे लोग जरेडा को जमीन नहीं देंगे बल्कि लार एक्ट के तहत बीसीसीएल को जमीन देने को तैयार हैं।
इस बाबत तेतुलमुड़ी ग्रामीण विस्थपित मोर्चा ने अंचल कार्यालय के कर्मी को पुटकी सीओ के नाम पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि ग्रामीणों ने बैठक कर जरेडा का नोटिस नहीं लेने का निर्णय लिया है।
पत्र में कहा है कि बीसीसीएल द्वारा लार एक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। बता दें कि बीसीसीएल के द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से तेतुलमुड़ी मौजा में कोयला खनन किया जा रहा है। परियोजना विस्तारीकरण को लेकर संपूर्ण तेतुलमुड़ी मौजा का भूमि अधिग्रहण किया जाना है।
एक लंबे अर्से से भूमि अधिग्रहण का मामला अधर में लटका हुआ है। मोर्चा के सुरेश महतो ने बताया कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित संचिका कोयला मंत्रालय से निष्पादित होकर बीसीसीएल मुख्यालय आ चुका है।