गया। प्रकाश राम पटवा अध्यक्ष जदयू व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने बीमारू बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया। जिस बिहार की बेटियां डर के साए में घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझती थी। आज उसी बिहार में बिहार की बेटियां पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग में शिक्षक में अन्य विभाग में भर्ती होकर सेवा दे रही है। सीएम नीतीश कुमार ने नगर निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ,नौकरी में आरक्षण देकर देश में नया अध्याय लिखने का काम किया है। आज बिहार में बिजली की बढ़ोतरी के कारण व्यवसायिक वर्ग देर रात तक अपनी दुकानें को एवं प्रतिष्ठान को चला रहे हैं, पहले से व्यापार का ट्रांजैक्शन ज्यादा हो रहा है।
लोग निर्भय होकर व्यापार और उद्योग लगा रहे हैं। व्यापारी एवं उद्योग के लिए सरकार के नियमों को सरलीकरण किया है। उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्यमी योजना चला रही है। इस योजना के माध्यम से उद्योग लगाने के लिए दस लाख रूपया मिलते हैं उसमें से पांच लाख अनुदान होता है बाकी कई किस्तों में लौट आना पड़ता है। सरकार युवा महिला अति पिछड़ा महादलित सभी के लिए उद्यमी योजना का लाभ दे रही है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का एक जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन होगी। जरूरी दस्तावेजों में हाल का बना हुआ आवास, आय और जाति प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, हाल का एक रंगीन फोटो, इंटर पास का प्रमाण पत्र और 50 वर्ष से ज्यादा आयु न हो। अधिक लोग ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसका लाभ उठाना चाहेंगे।