रांची | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झारखंड के रांची के रातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को 35 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। एक मामले में केस से निकालने एवं अच्छी डायरी लिखने के लिए पैसे की मांग की थी। इस बाबत आवेदिका श्रीमती बबीता कुमारी ने ए सी बी को आवेदन दिया था।
रातू के कृष्णा नगर कांठीटांड निवासी श्रीमती बबीता कुमार (पति-विजय कुमार) ने ब्यूरो को लिखित आवेदन दिया था। उसमें कहा था कि उनके पति विजय कुमार सिंह को झूठे केस (रातु थाना कांड सं0-175/24 एवं 176/24) में प्राथमिकी कर नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
केस के अनुसंधानकर्ता रातू थाना के सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने आवेदिका के पति को केस से निकालने एवं अच्छी डायरी लिखने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की। वादिनी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहती थी। इसके लिए वादी द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए ब्यूरो को लिखित आवेदन दिया गया।
वादी द्वारा दिये गये आवेदन का विधिवत सत्यापन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया। वादी द्वारा 70 हजार रुपये ही देने में सक्षम होने की बात कही गयी। इस पर आरोपी सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह द्वारा सहमति देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 35 हजार रुपये देने की बात कही गयी।
आवेदन का विधिवत सत्यापन के बाद मामला को सत्य पाते हुए वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर ब्यूरो ने 24 जून, 2024 को मामला पंजीकृत किया।
प्राथमिकी अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची की टीम ने 35 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आज 25 जून को रातू रांची से गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।