धनबाद | धनबाद में एनजीटी की रोक के बावजूद भी बड़े पैमाने पर हो रही हैप्रतिदिन अवैध बालू की तस्करी l होने वाले इस तस्करी में अंचल एवं थाना स्तर के स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की भूमिका भी संदिग्ध है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के अंधेरे में 80 से 100 हाईवा एवं कई ट्रकों पर अवैध बालू लोड करके बेजरा एवं सिजुआ घाट से धनबाद शहर और आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा है
रात के अंधेरे में ऐसे होता है खेला बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है।
Categories: