छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि : अभिषेक शावल
छत्तीसगढ़/कोरिया/ कोरिया जिले का कलेक्टर परिसर में देखी गई गंदगी पूरे ऑफिस में सीढ़ियों के पास पाए गए गुटके के थूके हुए निसानसाफ-साफ आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार से कलेक्टर परिसर पर गंदगी फैलाई गईसोचने की बात तो यह है कि क्या कलेक्टर महोदय अपने ऑफिस के सीढ़ियों को कभी नहीं चढ़े हैं क्या कि उन्हें गंदगी नहीं दिखाई दी !
एक तरफ भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता को लेकर के सभी लोगों को जागरूक करते हैं तो दूसरी ओर कलेक्टर परिसर में ही गंदगी से भरा हुआ पाया गया साथी साथ सीढ़ियों में लिखने के बावजूद भी यहां थूकना मना है फिर भी उस जगह में गुटके खाकर लोग थुकते हैं
अब देखना यह है कि नए कोरिया कलेक्टर श्याम लाल धावडे इस पर क्या एक्शन लेते हैं या फिर इसी प्रकार से इस गंदगी को नजरअंदाज कर दिया जाएगा !