जमुई | बिहार अंडर 19 महिला टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ झाझा के रेलवे मैदान हुआ झाझा की अंचलाधिकारी श्रीमती निशा सिंह और डॉ पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया विमेंस एफ की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 04 विकेट खोकर 177 रन बनाया बल्लेबाज अनन्या ने 63 रन आंशिक ने 30 सना ने 18 और गीतांजलि ने 14 रनों का योगदान दिया टीम ई की रूना कुमारी ने 02 विकेट जुली और हर्षिता ने 01-01 विकेट लिया टीम ई ने 177 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी और 15.05 ओवर में मात्र 71 रन पर ही बिखर गई बल्लेबाज खुशबू कुमारी ने 32 रनों का अहम योगदान दिया गेंदबाजी में टीम एफ की गीतांजली ने 03 खिलाड़ी अनन्या तिवारी 02 तथा लक्ष्मी नंदनी और नैंसी ने 01-01 खिलाड़ी को आउट किया।
इस प्रकार टीम एफ ने मैच को 106 रनों से जीत लिया बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम एफ की अनन्या को दिया गया झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेंद्र निराला ने उन्हें पुरस्कार हस्तगत कराया मैच में अम्पायर की भूमिका तैयब हुसैन मोतिहारी और अमित रंजन सिंह मधुबनी ने निभाई जबकि स्कोरर का दायित्व अविनाश शुक्ला और शिवम झा ने निर्वहन किया जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ. राकेश सिंह सत्यम सिंह सौरभ गोयल गौरीशंकर पाल अमित पासवान ज्ञान सिंह रवि किशन आदि खेल प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे