सरायकेला / प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमे प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं शिक्षा विभाग के सभी संयुक्त सचिव को शिक्षक नियुक्ति नियमावली को अतिशीघ्र मूर्तरूप देने का निर्देश दिया गया है।इसी के आलोक में “जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा” के सदस्य अभ्यर्थियों द्वारा खरसावां विधायक दशरथ गागराई को अपने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा,जिसमे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के उपबंध के तहत ही बिना चयन परीक्षा का आयोजन किये जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा मेधा सूची निर्माण कर की जाय,प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया मार्च 2021 तक के सभी रिक्त पदों पर अतिशीघ्र की जाय आदी मांगे शामिल हैं।विधायक श्री गागराई ने इसे संज्ञान में लेते हुए इसपर उचित विचार करने के आश्वासन दिया है।विज्ञापन सौंपने वालों में अभ्यर्थी हेमंत मंडल,प्रणव कुमार पाणि, गौरी साहू,आशा महतो,बासुमति मिश्रा, अन्य अभ्यार्थीगण उपस्थित थे।