धनबाद | संबलपुर सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम में वरिष्ठ अधिवक्ता सह स्टेट बार काउंसिल स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने आश्रम के समस्त वृद्ध जनों संग अपना 66 वां जन्मदिन बहुत ही संवेदनशीलता से भावनात्मक पूर्ण माहौल में मनाया। इस मौके पर उनके मित्रों ने एक बड़ा विशाल फूलमाला पहनाया और उस माला में सभी बुजुर्ग एवं मित्रों ने सम्मिलित होकर सामूहिक तस्वीरें खींचा कर जन्मदिन को यादगार बनाया।
उपस्थित सभी बुजुर्गों, मित्रो एवं आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने हर मौके पर राधेश्याम गोस्वामी का बुजुर्गों का खास ख्याल रखने के लिए तालियां बजाकर अभिनंदन किया।आश्रम में राधेश्याम गोस्वामी ने वृद्धजनों के बीच के काटकर एवं वृद्ध जनों के रुचि के मुताबिक स्वादिष्ट भोजन कराकर उनका हार्दिक आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर राधेश्याम गोस्वामी ने भावुक होते हुए कहा बुजुर्गों का आश्रम में पहुंचते ही हम लोगों से भी ज्यादा बढ़ चढ़कर प्यार, अपनापन का एहसास कराना, स्नेहपूर्वक सर में हाथ रखकर दिए आत्मिक आशीर्वाद से मेरे अंतरिक दिल को मिली सुकून व शांति का मैं बखान नहीं कर पा रहा हूं बस इतना कहूंगा कि ईश्वरीय सुखद अनुभूति मिली है और नित्य दिन कोर्ट कचहरी और राजनीतिक सभाओं में भाग दौड़ की जिंदगी से बहुत राहत महसूस कर रहा हूं।
मैं अपना हर जन्मदिन आश्रम के बुजुर्गों की बीच में ही मानता आ रहा हूं और आज मेरे इस जन्मदिन में मेरे परिवार के सदस्य,सहयोगी अधिवक्ता साथी एवं मेरे मित्र सम्मिलित हुए और आश्रम के समस्त माताओं पिताओं की भरपूर सेवा की और उनकी सुध बुध ली। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने आश्रम के बुजुर्गों का सालों भर ख्याल रखने के लिए उनका विशेष स्वागत करते हुए माला पहनकर आभार प्रकट किया।आश्रम में चीकू खान,रोटी बैंक के रवि शेखर, ऋषभ अपने बुजुर्गों का सेवा सम्मान किया।