गया । शुक्रवार स्थान अद्यतन भारत भवन, नई गोदाम, गया में अद्यतन भारत युवा चेतना मंच के तत्वावधान में विष्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया है।
इस समारोह को सम्बोधित करते हुए मंच के संस्थापक सचिव रवि भूषण पाठक ने कहा कि विष्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस वर्ष 1991 में युनेस्को एवं संयुक्त राष्ट्र के जन सूचना विभाग ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी 03 मई को विष्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की।
इस दिन के मनाने का उद्देष्य पत्रकारिता की स्वतंत्रता में विभिन्न प्रकार के उलंघनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है।इस दिवस के उपलक्ष्य में मंच के द्वारा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं सोशल मीडिया से जूड़े पत्रकारों को प्रसस्ती-पत्र देकर सम्मानीत किया गया है। जिसमें प्रमुख हैं पत्रकार रंजीत पाठक, पत्रकार हरमीत सिंह बग्गा, पत्रकार रमेष कुमार वरनवाल को सम्मानीत किया गया है।
समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने स्वच्छ व स्वस्थ्य पत्रकारिता करने की संकल्प लिया।
समारोह को जिन्होंने संबोधित किया उसमें प्रमुख थे मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेष कुमार मिश्रा, जिला महासचिव जद(यू) रामवली प्रसाद, आषुतोष कुमार, आयुष कुमार, सुप्रिता कुमारी, अमरजीत कुमार मिस्त्री आदि।