धनबाद | बारहमुडी में सोमवार को हाड़ी समाज भूली शाखा का सम्मान समारोह आयोजित की गई।जिसमें विभिन्न बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूली शाखा के अध्यक्ष बबलू हाड़ी ने की।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा उन्हें नमन कर की गई।
सम्मान समारोह के दौरान सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजू हाड़ी , संगठन के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी, उपाध्यक्ष सागर हाड़ी, महिला नेत्री बिजली देवी रक्षा मंत्री भोला हाड़ी, उपकोषाध्यक्ष मनु हाड़ी, कार्यालय सचिव नारायण हाड़ी, संगठन सचिव डब्लू हाड़ी, उप संगठन विनोद हाड़ी, सुभाष हाड़ी, जिला पदाधिकारी किशुन हाड़ी, रामदेव हाड़ी, मीडिया प्रभारी अमित हाड़ी, प्रदीप हाड़ी रवि हाड़ी ,संजय हाड़ी ,नेपाल हाड़ी तथा सिद्धार्थ हाड़ी शामिल थें।