वेस्ट बंगाल के मारवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती 60 वर्षीय मरीज जसोदा देवी के शरीर में रक्त की अत्यंत कमी होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल 2 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त चढ़ाने की बात मरीज के परिजन से कहा, मरीज के परिजन बाहर से होने के कारण रक्त की व्यवस्था करने में असमर्थ हो रहे थे, तभी उन्होंने इसकी सूचना सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल संस्था को दी, सूचना मिलते ही संस्था के सक्रिय सदस्य चंदन पासवान ने बताया कि वो अभी वेस्ट बंगाल में उपस्थित हैं इसीलिए रक्तदान करने मैं खुद जाना चाहूँगा, फिर कुछ ही देर में वे रानीगंज ब्लड बैंक पहुंच कर अपना बी पॉजिटिव रक्त दान कर मरीज के लिए ओ पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया, संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने बताया कि चंदन पासवान संस्था के नियमित रक्त दाता हैं और हर 3 महीने पर रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद करते हैं l