राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी : सुबोध यादव
बेरमो | गिरिडीह लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी एवं डुमरी प्रखंड के बेरहा सुइयाडीह पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के महामंत्री सुबोध यादव ने अपने तूफानी दौरा के जन जनसंपर्क अभियान के दौरान बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नक्सली प्रभावित क्षेत्र चतरो चट्टी,बड़की चिंद्री,आईएएल कॉलोनी, गोमिया गवर्नमेंट कॉलोनी, होशिर,स्वांग १बी, हजारी मोड,कथारा,जरंगडीह, क्षेत्र में तूफानी क्षेत्र का दौरा किया,और ग्रामीण एवं जनता से मिलकर जनसंपर्क अभियान करने के दौरान लोगो से अपना आशीर्वाद लिया। इस दौरान कथारा में जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकार भाइयों से मिलकर महत्त्वपूर्ण प्रेस वार्ता की, इस मौके पर जुझारू एवं सक्रिय नेता सुबोध यादव अपना लोक सभा स्तरीय विस्तार रूप से अपना जनसमपर्क अभियान कर चुके है,उन्होंने सभी पार्टी एवं दलों की कड़ी निंदा करते हुए कहां की झारखंड में निष्पक्ष निस्वार्थ की राजनीति की आवश्यकता है क्योंकि हमारे झारखंड वासी बहुत ही भोले होते हैं, प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। देश बनाने का चुनाव है देश तभी विकसित बनेगा जब गांव का विकास होगा कहे की आप जनता मालिक हैं, ताकत आपके हाथ में है हम मंदिर मस्जिद की बात नहीं करते हम मुद्दे की बात करते हैं जिससे देश एवं राज्य का विकास होगा देश में सुनवाई एवं कार्रवाई वाली सरकार होनी चाहिए। पीएम मोदी पर तर्ज कसते हुए श्री यादव ने बोले की बीजेपी सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला पार्टी है मोदी जी कभी भी बेरोजगारी मिटाने की बात नहीं करते हैं सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं बीजेपी को रोकने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं, सिर्फ जनता मुझे एक बार अपना आशीर्वाद देने का कार्य करें,इस मौके पर तुल्लो सिंह, प्रसादि यादव,भुवनेश्वर सिंह,महेश्वर साव, रंजीत साव ,रमन यादव, अर्जुन विश्वकर्मा, मुकुंद गोस्वामी, बुधन पासवान, बबलू यादव,के अलावे सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है।