मोदी की गारंटी का गारंटर बनकर आया आपका बेटा भतीजा : समीर उराँव

0 Comments

मांडर | भाजपा लोकसभा के प्रत्याशी समीर उरांव ने गुमला जिला के अन्तर्गत डुमरी प्रखण्ड के अनेक गाँवों का भ्रमण किया एवं जन संपर्क कर लोगां से संवाद किया । संवाद के दौरान समीर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकलौती पार्टी है जो आज उसका प्रतिनिधि एक-एक गांव तक पहुँच रहा है । हम ना केवल चेहरा दिखाते हैं बल्कि समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने का भी काम करते हैं । पुरानी जितनी भी कांग्रेस की सरकार रही है केवल आदिवासियों को छलने का काम किया है , सुनाने का काम किया है । ये मोदी जी की नेतृत्व की भाजपा की सरकार है जो उनको सुनकर उनका काम करने का प्रयास करती है। मोदी जी की गारंटी का गारंटर बनने आपलोगों के सामने आया हूँ। इसी को आगे बढ़ाते हुए समीर उरांव ने कहा कि आप का ही का बेटा हूँ, आप का ही भतीजा हूँ, आप के ही बीच पला हूँ , बढ़ा हूँ , रहा हूँं। आपलोगों की समस्या को समझता हूँ, जानता हूँ । सेवा का मौका मिलेगा तो समस्या को दूर करूँगा । भारतीय जनता पार्टी राजपथ पर नहीं कर्तव्य पथ पर कार्य करने वाली पार्टी है और जनजातियों को सबसे बड़ा सम्मान देने का किसी ने काम किया है तो भाजपा ने किया है आदरणीय द्रौपदी मुर्मु जी को राष्ट्रपति पद पर बैठा कर किया है । आने वाला चुनाव में लोग तरह-तरह की बातें कहेँगे , लेकिन भारतीय जनता पाटी का एक कार्यकर्त्ता होने के नाते मै आपलोगों को स्पष्ट कराता हूँ कि मैंने जो कहा है और मोदीजी जो कहते हैं वो कर के रहते हैं मोदी जी की गारंटी का गारंटर बनके आपसे आपका समर्थन मांगने आया हूँ अपना समर्थन दें और आने वाले 2024 की चुनाव में तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोहरदगा लोकसभा से भी एक कमल फूल दिल्ली भेंजे। यही आप सभी से निवेदन करने मैं आया हूँ।
समीर उरांव ने डुमरी प्रखण्ड में सरहुल शोभायात्रा में शामिल हुए सांस्कृतिक नृत्य के मांदर के थाप में लोगों के बीच में सरहुल के उत्सव में शामिल हुए और साथ ही उन्होंने कहा कि सरहुल हमारे प्रकृति का प्रतीक का पहचान वाला पर्व है हम आदिवासी सदैव ही अपनी संस्कृति को बचाने का काम किया है । जल , जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा परम सिद्ध कर्तव्य है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *