मैथन | रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला की मौजूदगी में मंगलवार की शाम मैथन थाना से फ्लैग मार्च शुरू होते हुए काली पहाड़ी मोड , , गलफरबाडी ओपी, निरसा थाना सहित विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । वही एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस इलाके में चौकस एवं सक्रिय है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है उन्होंने सभी अखाड़ा समिति से आगामी चुनाव और आचार संहिता को लेकर शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अपील की है,वह उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले को खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी और इन सभी लाइंसेंसओ से रूट के अनुसार ही जुलूस निकालने का अपील किया। जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, व आगजनी जैसे खेलों पर भी पाबंदी लगाया गया है। वही इस फ्लैग मार्च में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी सहित पुलिस के दलबल मौजूद थे।