बजरंगी डंके क़े साथ गूंजा जय श्री राम का नारा

0 Comments

अखाड़े धारियों ने दिखाए अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में हैरतअंगेज करतब

मांडर | मांडर शिव दुर्गा मंदिर समिति क़े द्वारा आयोजित अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में बजरंगी डंके क़े साथ गूंजा जय श्री राम का नारा, अखाड़े धारियों क़े द्वारा अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में मांडर, चान्हो,बुढ़मू प्रखंड क्षेत्रों क़े विभिन्न गाँवो से आए अखाड़ेधारियों ने अपने अस्त्र शस्त्र चालन क़े अनोखे कला कौशल का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर वाहवाही बटोरी। प्रथम पुरस्कार चान्हो सोपारम की टीम को शंकर आचार्या क़े द्वारा अपने पूज्य पिता स्व. रवि आचार्या क़े नाम पर 31,00₹दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार कंजिया मांडर को स्व. गणेश केशरी क़े नाम पर ₹ 21,00 तथा तृतीय पुरस्कार चान्हो पहाड़टोली की टीम को मांडर मुखिया प्रकाश खलखो ने 15,00₹देकर प्रोत्साहित किया। थाना प्रभारी राहुल ने कार्यक्रम का आगाज राम भक्तों, अखाड़ा धारियों, समिति क़े सभी स्त्री पुरुष एवं बच्चों क़े साथ बजरंग बली की जय क़े नारे क़े बीच रामनवमी डंका बजा कर सभी को झूमाकर किया। उन्होंने सभी को अपने सम्बोधन में कहा कि भक्ति ही हमें संस्कार एवं अनुशासन सिखाती है। हम सभी को धर्म शास्त्रों में बताए मार्गो पर चलकर अपने परिवार,समाज, तथा देश को विकास क़े मार्ग में अग्रसर करना है. रामनवमी की शुभकामनायें आप सभी को राँची पुलिस की ऒर से देते हुए आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी सरकारी गाइड लाइन का उलंघन ना करते हुए श्रद्धा और भक्ति क़े साथ पूजा अर्चना या शोभा यात्रा संपन्न करें। मौके पर शंकर आचार्या, पिंटू तिवारी, शैलवाहन कुमार, मुखिया प्रकाश खलखो, बेबी देवी, प्रीति केशरी, सुबोध शाहा, रमेश केशरी, पप्पू तिवारी, गीता देवी, शशि देवी, रेणु देवी, प्रमिला देवी, राकेश लहकार, ब्रज बिहारी ओझा, बजरंग साहु विक्की नाग, मनोज सोनी, आकाश आचार्या,, राजेश केशरी, बिनोद सेन गुप्ता, ममता देवी, रानी देवी, कांति देवी अशोक अग्रवाल सहित समिति क़े सदस्य मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *