इंडिया गठबंधन की हुई प्रखंड स्तरीय भव्य रूप से सम्मेलन

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो | गोमियां साहु धर्मशाला में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें माननीय अध्यक्ष, पिछड़ा आयोग सह लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री योगेंद्र प्रसाद महतो, गिरिडीह से INDIA गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, माननीय लोकप्रिय पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी, सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल मांझी, सचिव श्री जयनारायण महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में आगामी 21 अप्रैल को रांची में आहूत उलगुलान न्याय महारैली में गोमिया प्रखंड से भी बड़ी संख्या में जुटान करने एवं रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। वहीं, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री मथुरा बाबू की जीत सुनिश्चित करने को भी रणनीति तय की गई। अध्यक्ष, पिछड़ा आयोग श्री महतो ने कहा कि समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता ही झामुमो की ताकत हैं। यह सर्वविदित है कि केंद्र के इशारे पर विपक्षी नेताओं को जैसे तैसे आधारहीन मामले में फंसाकर जेल भेजने, डराने और धमकाने का अलोकतांत्रिक कार्य हो रहा है। हेमंत बाबू को भी आधारहीन मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है। राज्य की जनता आक्रोशित है और भाजपा और इसके सहयोगियों को सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने हेमंत बाबू के मुख्यमंत्रित्व काल एवं वर्तमान चंपाई सरकार में गरीबों, वंचितों और सर्वजन के लिए धरातल पर उतरी ऐतिहासिक विकास योजनाओं को एक एक कर गिनाया और इस पुलिंदा के साथ कार्यकर्ताओं से गांवों में जाने की अपील की। वहीं, केंद्र की अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैए की पोल खोलने का भी आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ गोमिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी मथुरा जी को भारी मतों से लीड दिलाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी को लोकतंत्र का हत्यारा कहा और खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने कार्यकाल में गिरिडीह की जनता को सिर्फ छलने का काम किया। क्षेत्र से नदारद रहे। आलम यह है कि भाजपा कार्यकर्ता भी विरोध कर रहे हैं। जनता तो उन्हें पहचानने से भी इंकार कर रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो के विपक्षी गोमिया से एक वोट का भी अधिकार नहीं रखते हैं। माननीय पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के नेता जनसेवक नहीं हो सकते, ये लोग सिर्फ स्वार्थ पूर्ति के लिए राजनीति करते हैं। पार्टी प्रत्याशी मथुरा बाबू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि सभी पूरी मेहनत और लगन से काम करें। झामुमो का झंडा मजबूत करना है और षड्यंत्रकारियों को जवाब देना है। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है।कार्यकर्ताओं से 25 मई को पूरे उत्साह के साथ बूथों पर बढ़त बनाने के काम में जुट जाने की अपील की। माननीय पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी ने भी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी मथुरा बाबू को भारी मतों से गोमिया से लीड दिलाने का आह्वान किया। सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया एवं कहा कि झारखंड और झारखंडी अस्मिता के खिलाफ काम कर रहे षड्यंत्रकारी शक्तियों को जवाब देने का वक्त है। हमें पूरी मुस्तैदी से गांव टोलों में जनता के बीच जाकर केंद्र की विफलताओं को उजागर करना है। गुरुजी शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन के हाथों को मजबूत करना है। मौके पर हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *