खरसावां | खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत बेगनाडीह गांव में सनातन दल अखाड़ा समिति के द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण हेतू भूमि पूजन का आयोजन किया गया। देवशीष नायक ने कहा कि वर्षों से मनोकामना थी की गांव में एक बजरंगबली मंदिर का निर्माण हो जिसका आज भूमि पूजन करके नीव रखा गया एवं पूजा आरंभ की गई। इसमें मुख्य रूप से सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक,सह संस्थापक कपिलदेव महतो,अध्यक्ष रासबिहारी मंडल,गणेश नायक,राजेश मुखी,दीपक मंडल,मनोहर तांती, विश्वनाथ नायक,ऋषि दास इत्यादि उपस्थित थे।
Categories: