मैथन | झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा कौशल विकास योजना के तहत संचालित कल्याण गुरुकुल मैथन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वही इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मेंढ़ा पंचायत के मुखिया मनोज राउत मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर अठाईस छात्रों की टोली को विदाई किया गया।वही इस विदाई समारोह में कल्याण गुरुकुल मैथन से प्रशिक्षित हुए अठाईस छात्रों को चेन्नई में टी आई मेटल फोमिंर्ग नामक कंपनी में नियोजित किया गया। वही मुखिया मनोज राउत के अलावे उन छात्रों के परिजन भी भारी संख्या में विदाई देने के लिए कल्याण गुरुकुल मैथन पहुंचे। वही गुरुकुल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि सात सौ पच्चीस छात्रों को प्रशिक्षिण देकर नियोजित कर चुके है। अभी गुरुकुल में नामांकन 15 अप्रैल 2024 से जारी है, इच्छुक छात्र अपना नामांकन गुरुकुल मैथन में आकर कर सकते हैं। वहीं मुखिया मनोज राउत ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया। इस मौके पर अमित कुमार बारीक, मितेन चंद्र सेन, दशरथ सहित आदि लोग उपस्थित थे।