पुटकी | मासस के सक्रिय एंव जुझारू नेता देवीलाल महतो काफी दिनों से आँख की समस्या से काफी परेशान थे। विगत दिनों आँख का ऑप्रेशन करवाया था।इसकी जानकारी मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो को मिली तो तुरन्त वे कच्छी बलिहारी, पुटकी मिलने पहुंच गए एंव स्वस्थ सम्बन्धी जानकारी ली साथ ही आराम करने की सलाह दी।उसके बाद आनंद महतो पुटकी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।इस अवसर पर मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, बी सी के यु के क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन महतो,मासस के वरीय नेता नरेश पासवान एंव मायुमो जिला सचिव राणा चटराज उपस्थित थे।
Categories: