पातालेश्वर धाम में चारक पूजा को लेकर तैयारी शुरू

0 Comments

तिसरा। अलकडीहा शिव मंदिर पातालेश्वर धाम में चारक पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है मंदिर कमेटी के लोग एवं पुजारी पूजा का सफलता के लिए तैयारी में है। शुक्रवार को सभी भक्त अलकडीहा शिव गंगा से स्नान कर दंडवत देते हुए मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना की गई मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, राहुल मुखर्जी ने विद्वत पूजा कराई पुजारी ने बताया कि आज गाजन का कार्यक्रम है भक्त रात भर गाजन करेंगे शनिवार को भोक्ता घूमाने का कार्यक्रम है। कमेटी के जयंती प्रसाद सिंह हीरालाल मोदक चंडी चरण मोदक एवं पूरा टीम पूजा की सफलता के लिए लगे हुए हैं। मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी ने बताया कि जो भी लोग सच्चे मन से इस दरबार में आते हैं भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना पूर्ण करके है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *