गया।जनता दल यू के संस्थापक सदस्य प्रोफेसर शौकत अली के पुत्र शारिम अली पार्टी में वापिस हुए हैं।। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जनता दल यू के प्रदेश कार्यालय कर्पूरी सभागार में बिहार सरकार के मंत्री व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी ने शारिम अली को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। कुमार ने अली को पार्टी में वापिस आने पर स्वागत किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। अली के आने से पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढेगी। बेलागंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो एतिहासिक होगी। अली के वापसी पर बधाई देने वाले में सभी प्रकोष्ठ के जिला व प्रखण्ड अध्यक्ष,के अलावा डा अरविंद सिंह, प्रेम प्रकाश पटवा,पुष्पेंदु पुष्प, लालजी प्रसाद, बलदेव प्रसाद, नीरज कुमार राय, मधुसूदन राय, वरुण कुमार सिंहा व अन्य है।