विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का आरा में लगा एक दिवसीय अभ्यास वर्ग

0 Comments

आरा | विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गावाहिनी की एक दिवसीय अभ्यास वर्ग भोजपुर जिला के आरा नगर दुर्गा उत्सव पैलेस नाला मोड़ पर संपन हुआ ।
इस वर्ग में प्रांत से चल के आए प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन जी और प्रांत सह मंत्री संतोष जी ,जिला सह मंत्री अभिषेक चौरसिया ,जिला कोषाध्यक्ष विमल किशोर पाठक, जिला सह संयोजक अमित पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् आरंभ किया गया | कार्यकर्म में आए सैकड़ों के संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रांत उपध्यक्षा डॉक्टर शोभा दीदी ने संगठन के नियम और पद्धति समझाया राष्ट्र और धर्म में महिलाओं के योगदान को अनुभव कराया वही प्रांत सह सतसंग प्रमुख रमेश मिश्रा ने बताया कि सतसंग के बिना हम अधूरे हैं सतसंग ही एक अच्छे समाज और इंसान का निर्माण करता हैं | वही जिला सह मंत्री अभिषेक चौरसिया ने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं की इस पुनीत कार्य में हमे सेवा करने का अवसर मिला और वही जिला सह संयोजक अमित पांडे ने बताया अभ्यास वर्ग से हमारे चरित्र और संगठन के पद्धति को समझा और इससे कार्यकर्तावो का मनोबल बढ़ा वही नगर मंत्री श्याम किशोर पाठक ने बताया ये वर्ग 4 सत्र में संपन्न हुआ उपस्थित जिला सह मंत्री उपेंद्र बजरंगी जिला सेवा प्रमुख रजनीश राजन जी नगर संयोजक जतिन गोस्वामी जी विभा जी , अर्चना जी , गुड़िया,कांति हरिओव तिवारी मनीष बजरंगी उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें
सफल कार्यकर्म होने पर जिला कोषाध्यक्ष ने सभी का बधाई और आभार प्रकट किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *