रामगढ | ईद, रामनवमी और सरहुल जैसा बड़ा त्योहार चुनाव आयोग (Election Commission) के Guidelines के आधार पर मनाया जाएगा।ईद, रामनवमी और सरहुल जैसा बड़ा त्योहार चुनाव आयोग (Election Commission) के Guidelines के आधार पर मनाया जाएगा।आम नागरिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ त्योहार तो मनाएंगे लेकिन उन्हें कुछ पाबंदियों का भी सामना करना पड़ेगा। चुनावी समय में त्योहारों में शांति बरकरार रहे इसके लिए जिला प्रशासन भी पहले से ही काफी एहतियात बरत रहा है।शनिवार को Ramgarh थाने में शांति सह निगरानी समिति की बैठक में SDO आशीष गंगवार ने रामनवमी कमेटी और ईद के मौके पर लगने वाले जमावड़े को लेकर अपना निर्देश भी स्पष्ट कर दिया है।उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। त्योहार मनाने का हक आम नागरिक को है लेकिन आदर्श आचार संहिता का पालन करना भी जरूरी है।रात दस के बाद साउंड वॉल्यूम हो जाएगा कमSDO आशीष गंगवार ने बताया कि रामनवमी के त्योहार को लेकर कमेटी के लोगों से समस्याओं की जानकारी ली गई।