रांची | राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामले (Horse Trading Case) में रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट पर ACB की अदालत में शिकायतकर्ता गृह विभाग (Home Department) के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने शनिवार को अपना पक्ष रखा।
राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामले (Horse Trading Case) में रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट पर ACB की अदालत में शिकायतकर्ता गृह विभाग (Home Department) के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने शनिवार को अपना पक्ष रखा।
उन्होंने पुलिस के अनुसंधान को सही बताया। साथ ही जगन्नाथपुर पुलिस के जरिये दायर क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद ACB के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने पुलिस की Closure Report को स्वीकार कर लिया।
अब मामले में तत्कालीन ADG अनुराग गुप्ता (वर्तमान में DG CID) और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ केस नहीं चलेगा।