कतरास | छाताबाद भंडारीडीह में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता मो मिराज अपने महरूम भाई फिरोज अंसारी के याद में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. महरूम फिरोज के पुत्र प्रिंस ने अल्लाह ताला से देश दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार, मैनेजर अमित कुमार,जीटीए मैनेजर चंद्रमा सिंह, वार्ड नंबर 2 पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, मो शहाबुद्दीन, मंजर आलम, राजेश यादव,रिंकी सरदार, अयोध्या ठाकुर, राजकुमार दास, फिरोज रजा, रियाज कुरेशी, मो शमी, मो वाजिद,मनोज लाला, जाहिर सामी,चंदू मेहता, अभिषेक सिन्हा आदि शामिल थे |
Categories: