गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अ०जा०) के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एव पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में गया ज़िले में लोकसभा चुनाव की किये जा रहे तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के साथ साथ सभी 10 विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिये बनाये गए कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एव नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने आये सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एव पुलिस प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह को हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आपकी अध्यक्षता में यह प्रथम बैठक है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इलेक्ट्रोल रोल का डाउनलोड होकर सभी विधानसभा वार को प्राप्त करवा दिया गया है। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी पीडीएफ को क्रॉस चेक कर ले। कोई त्रुटि नही रहे, इसलिये देखना अनिवार्य है।वोटर स्लिप सभी विधानसभा को प्राप्त करवाया जा चुका है। सभी विधानसभा वार बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वितरित करवाया जा रहा है। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किये जा रहे वितरित का सेक्टर पदाधिकारी हर हाल में क्रॉस चेक करवा लें। किसी भी स्तर पर लंबित न रखे। एपिक वितरण में भी कोई लापरवाही नही बरते।02 अप्रैल से 04 अप्रैल तक हादी हासमी विद्यालय में मतदाता सूची का विखंडन कार्य प्रारंभ हो रहा है। ताकि विधानसभा वार विखंडन के पश्चात बूथ वार विखंडन किया जा सके। इसके लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरी टीम के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। पोलिंग पर्सन का 1st रेंडमाइजेशन का काम पूर्ण कर लिया गया है। मतदान कर्मियों से प्रपत्र 12डी प्राप्त करवा लिया गया है। सभी मतदान कर्मियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया जा चुका है।
प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में ईवीएम कैर्री करने वाले सभी वाहनों में जीपीएस की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहे हैं। इसके अलावा एफएसटी, एसएसटी एव सेक्टर पदाधिकारी को वाहनों में भी जीपीएस लगा रहे हैं। सभी बूथों पर ए०एम०एफ० यथा रैम्प, शेड, पानी, टॉयलेट, शेड, बिजली इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखे। उन्होंने जोर देखर कहा कि सभी बूथों में बिजली की उपलब्धता हर हाल में उपलब्ध रहे हैं। कोई मतदान केंद्र जहां 2-3 एक साथ बूथ रहे वहां पर प्रॉपर एंट्री एग्जिट, भीड़ नियंत्रण इत्यादि का पुख्ता इंतजाम करवाना होगा।सभी पोलिंग स्टेशन के बाहर मार्किंग करवाना सुनिश्चित करे। साथ मे बीएलओ का चलंत दूरभाष संख्या भी अंकित करवाये। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गया ज़िले के बोर्डेर वाले एरिया में 10 चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। आज देर रात भी गया बोर्डेर जो पलामू के क्षेत्र से मिलता है उत्पाद विभाग द्वारा लगभग 800 लीटर स्प्रिट जप्ती की गई है। इसपर प्रेक्षक ने खुशी जाहिर करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एव वरीय पुलिस अधीक्षक को और प्रभावी रूप से जांच करवाने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमेनेसन, वाहनों की जांच करवाई जा रही है। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां एक छत के नीचे सी- विजिल मोनिटरिंग, 1950 टोल फ्री नंबर में आने वाले कॉल्स की मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मोनिटरिंग इत्यादि की पूरी निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने बताया की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा लगतार ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप ग्रुप्स, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर निगरानी बनाये हुए हैं। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया की क्विक रेस्पॉन्स बेहद जरूरी है।
इसके बाद चुनाव की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से तैयार की बिंदुबार जानकारी लिया है। इस बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व,विधि व्यवस्था,लोक शिकायत, आपदा, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय एव नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।