श्री श्री 108 श्री नवरात्रि अखंड हरी कीर्तन धूमधाम से मुकुंदा हरि बोल मंदिर में मनाया जा रहा है

0 Comments

तिसरा।श्री श्री 108 श्री नवरात्रि अखंड हरी कीर्तन धूमधाम से मुकुंदा हरि बोल मंदिर में मनाया जा रहा है! एक से बढ़कर एक कीर्तन गायक गायिका बंगाल से आकर धूम मचा रहे हैं! अखंड हरी कीर्तन का समापन 7 मार्च को कुंज भंग के साथ होगा! उक्त कार्यक्रम 24 मार्च से शुरू किया गया है! पाला कीर्तन सुनने के लिए मुकुंदा सहित आसपास के दर्जनों बस्ती के महिला, पुरुष, बच्चे, शाम होते ही हरि बोल मंदिर पहुंच जाते हैं! देर रात तक कीर्तन का कार्यक्रम होता है! जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है! रविवार की रात पाला कीर्तन गायिका प्रिया घोषाल (दुर्गापुर) ने कीर्तन के माध्यम से श्री कृष्ण लीला का ऐसा वर्णन किया कि श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए! लोग झूमने पर मजबूर हो गये! इसके अलावा बंगाल से और कई पाला कीर्तन गायक गायिका मुकुंदा हरि बोल मंदिर आएंगे जिनमे 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल तक अर्जित मुखर्जी बांकुड़ा के पाला कीर्तन गायेगे, 3 और 4 अप्रैल को शिवानी मुखर्जी बीरभूम और 5 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक नवदीप बंगाल के राय किशोरी सरकार आएगी और पाला कीर्तन गाएगी! 7 अप्रैल को कुंज भंग   के साथ अखंड हरी कीर्तन का समापन हो जाएगा! इस संबंध मे मुकुंदा हरि बोल मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मुकुंदा में बड़े पैमाने पर नवरात्रि अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है!इस वर्ष अखंड हरी कीर्तन का  104 वर्ष पूरा हो जाएगा! जितने दिन अखंड हरी कीर्तन चलता है मुकुंदा वासी,मांस,मछली, शराब आदि का सेवन नहीं करते हैं! लोगों का ऐसा मानना है कि अखंड हरी कीर्तन होने से गांव में सुख समृद्धि आती है! यही कारण है कि कई दशकों से अखंड हरी कीर्तन होता चला आ रहा है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *