जिले में कितने दिव्यांग मतदाता है उस पर निर्देश
गया।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप गतिविधि को और अधिक प्रभावी बनाने एवं आम जन तक मताधिकार का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त, गया विनोद दूहन की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के कार्यों से सबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में मतदाताओं को और अधिक जागरूक करने हेतु जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के आस पास स्वीप गतिविधि को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्कता है, जिसके संबंध में डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया की प्रत्येक प्रखंड में सीडीपीओ के नेतृत्व में विभिन्न स्वीप गतिविधि चलाया जा रहा है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रति प्रखंड तीन कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के आस पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया की जन जन तक चुनाव एवं मत का महत्व, के बारे में जानकारी देने की जरूरत है ताकि लोग घरों से निकल कर अपने बूथ पर जाए और अपने मत का प्रयोग करें। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जिले में कितने दिव्यांग मतदाता हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु उनके लिए क्या तैयारी कर रही हैं, इसका प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समन्वयक सबा सुल्ताना सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।