पटना | नमस्ते बिहार, PICTURES PATCH EVENTS AND ADS ने पटना के एक्वा वॉटर पार्क मेंजोगीरा होली है अयोजन किया गया,जिसके ऑर्गेनाइजर अजीत गुप्ता थे, जिसमें हजारों की संख्या में लोग आए और एंकर शैली मिश्रा और समीर मालिक, अजनबी आकाश, इनफिनिटी डांस ग्रुप ने लोगो को खूब झुमाया।इस इवेंट की गरीमा को बढ़ाने के लिए पटना की डिप्टी मेयर मिसेज रेशम चंद्रवंशी जी मुख्य अतिथि उपस्थित हुयी। इस आयोजन में फैशन इवेंट के दीपू राज जी बहुत साथ मिला जिससे यह इवेंट सक्सेसफुल रहा।फोटो ग्रार्फी पाटनर snapwed, the focas clik की मुख भूमिका रही।
Categories: