कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तार के लिए लोगों को हटाने की प्रक्रिया प्रबंधन की ओर से प्रारंभ कर दी गई

0 Comments

तिसरा।कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तार के लिए कुजामा काली मंदिर एवं आसपास के रहने वाले लोगों को हटाने की प्रक्रिया प्रबंधन की ओर से प्रारंभ कर दी गई है। गुरुवार को प्रबंधन की ओर से धौरा अधिकारी अयूब खान और आउटसोर्सिंग की ओर से अमित कुमार कुजामा बस्ती पहुंचकर 180 लोगों को अस्थाई रूप से कर्माटांड़ आवास आवंटन का पत्र दिया एवं जल्द से जल्द उक्त आवास में जाने की बात कही गई।आवास आवंटन के बाद यहां रहने वाले लोग अब यहां से जाने की तैयारी कर लिए हैं होली के बाद धीरे-धीरे लोगों का विस्थापन प्रारंभ हो जाएगा बताया जाता है कि इस क्षेत्र में परियोजना का विस्तार होगा प्रबंधन को यहां से कीमती कोयला निकालने की उम्मीद है इसके पूर्व सी के  साइडिंग को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया यहां पर परियोजना चल रही है आए दिन परियोजना चलने से लोगों को परेशानी हो रही थी यहां के स्थानीय लोग प्रबंधन से पुनर्वास की मांग कर रहे थे जिसके तहत प्रबंधन की ओर से कदम बढ़ाया गया है। इसके अलावा जल्द ही आसपास रहने वाले और लोगों शिफ्ट करने की योजना है। लोग हटाने के बाद मोहरी  बांध से लोदना जाने वाली सड़क को भी काट कर परियोजना का विस्तार किया जाएगा इसके विकल्प के लिए प्रबंधन की ओर से एक वैकल्पिक मार्ग धनुडीह 6 नंबर के पास से बना दिया गया है। पत्र में अभी लिखा गया है कि यह अग्नि प्रभावित क्षेत्र है इसके अंदर जान माल का खतरा है इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाना जरूरी है जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है तत्काल और अस्थाई आवास दिया जा रहा है बाद में नियम अनुसार स्थाई आवास दिया जाएगा |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *