बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | औरंगाबाद ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मौजूदगी में समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें चुनाव पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के बाद की जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए वे आयोग के निर्देशो की अक्षरत: पालना सुनिश्चित करें और चुनाव कार्य को गंभीरता से लें और कानून की जानकारी रखते हुए अपनी उच्चतम क्षमता से कार्य करें। उन्होंने अपने सेक्टर का रोड़मेप एवं क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने एवं सभी मतदान केन्द्रों का बारिकियों से निरीक्षण करने सहित चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपने मूल दायित्वो को ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही। मतदान केन्द्रों की स्थिति पेयजल, पथ, शौचालय सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें एवं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना करने सहित विभिन्न आदेशों एवं व्यवस्थाओं आदि की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह डीसीएलआर श्वेतांक लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।