धनबाद। सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित दस वर्षीय सिद्धार्थ भगत की माता ने सूचित किया कि मेरे बच्चे को आपके संस्था के माध्यम से पहले भी कई बार रक्त उपलब्ध कराई गई हैं एप्लास्टिक एनीमिया होने के कारण मेरे बच्चे को हर महीने दो महीने पर एक से दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती हैं, इस बार भी दो यूनिट रक्त तथा एक यूनिट प्लाजमा चढ़ाने की आवश्यकता हैं क्योंकि मेरे बेटे के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई हैं l सूचना प्राप्त होते ही दिपेश चौहान ने एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) ब्लड बैंक प्रबंधन से बात कर एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित बच्चे सिद्धार्थ भगत को रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे ब्लड बैंक ने तुरंत स्वीकार करते हुए बच्चे को दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त तथा एक यूनिट प्लाजमा प्रदान किया, रक्त मिलने के पश्चात मरीज की माता ने संस्था तथा ब्लड बैंक का धन्यवाद किय दिपेश चौहान ने कहा कि हमारे जिले में पीएमसीएच ब्लड बैंक ही एक मात्र ऐसा ब्लड बैंक हैं जो असहाय जरुरतमंद मरीजों के लिए चौबीसों घंटे निःशुल्क रक्त संबधित सेवाएं देते रहती हैं इसके लिए ब्लड बैंक से जुड़े तमाम पदाधिकारियों का हमारी संस्था की ओर से आंतरिक हृदय से धन्यवाद करता हूँ l