बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के लिए इस माह अतिरिक्त 15 नये सहायक अभियोजन पदाधिकारी आने से अभियोजन पदाधिकारीयों की संख्या बढ़कर पहली बार दहाई अंक पहुंच गई है, जिससे उन्हें मजबूरन छोटी पुरानी क्षतिग्रस्त कमरे से बाहर टेबुल लगाकर बैठना पड़ रहा है, जिससे अभियोजन पदाधिकारीयों में काफी असंतोष व्यक्त किया जिला अभियोजन पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि दस बाई बीस का छोटा कमरा है, पहले से यहां उमेश कुमार, संजय कुमार सिंह, नवीन चतुर्वेदी, विकास कुमार, द्वारिका प्रसाद के अलावे पांच अन्य कर्मचारी बहुत मुश्किल से एक कमरे में काम कर पाते हैं,ऐसी स्थिति में पन्द्रह अन्य सहायक अभियोजन पदाधिकारी के आने से सभी को मजबुरन बाहर कुर्सी लगाकर बैठना पड़ रहा है, जिला पदाधिकारी से नया बड़ा कमरा की मांग की गई थी जो अभी तक नहीं मिला है।