तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत सिरामपुर पंचायत में जल नल योजना में ठिकेदार के द्वारा सभी जगहों पर पेटी कोंटेटर साथ ही दलाल चमचों के द्वारा जैसे तैसे कर काम करवाया जा रहा है।एक तो पहले टंकी में जगह-जगह मनमाना तरीके से काम करवाया गया जब आम आदमी किसी से कुछ पुछने की कोशिश करता तो जैसे तैसे जबाब दिया जाता।ओर जल नल के ठिकेदार एवं इंजीनियर का कभी भी योजना को धरातल पर देखने को नहीं मिला और ना ही कोई जिला स्तरीय पदाधिकारी और ना प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कभी भी कोई खोज खबर लेरही है।पाइप लाइन दौड़ाने में भी भारी अनियमितता देखा जा रहा है।कही तो माञ नाम का गढ़ा खोदा जाता है और जब की ढेरह फीट तक गहरी गढ़ा होना चाहिए।उसी में पाईप बिछाना चाहिए ना कि कहीं माञ छः इंच गढा में ही पाइप बिछा कर निकल दिए इस तरह ठिकेदार एवं इंजीनियर और दलालों की मिली भगत से योजना के नाम से बंदर बांट हो रहा है।
किन्हीं पानी का सप्लाई भी किया गया जिसमें लिंकेज से पानी बह रहा है जब की योजना पूरन भी नहीं हुई है और लिंकेज कर गया है तो इस से यही उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाली गर्मी जल नल योजना भगवान भरोसे।जब की कितने पुराने बोरिंग जो गर्मी आते ही पानी देना बंद कर देती वैसे जगहों पर भी टंकी लगा कर काम पुरा कर दिखा दिया गया है।ऐसी स्थिति लगभग पूरे प्रखंड क्षेत्र में शामिल हैं। और सभी जगहों पर लोगों को उल्टा सीधा समझा कर काम किया जा रहा है। इस से ठिकेदार और अफसरों को चांदी काटने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है।