कांड्रा | सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पिंड्राबेड़ा मोड़ के समीप पीसीआर वैन की टक्कर से ऑटो बीच सड़क पर पलट गया और ऑटो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं ऑटो पर सवार महिला और पुरुष को चोट आई है ऑटो में दो छोटे छोटे बच्चे भी सवार थे।वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।तो वहीं पुरुष इस घटना में घायल हो गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीसीआर वैन कांड्रा से गम्हरिया की ओर जा रही थी तो वहीं ऑटो भी कांड्रा मोड़ से गम्हरिया की ओर जा रही थी जैसे ही ऑटो पिंड्रामोड़ के समीप पहुँची कि पीसीआर वैन ने ऑटो को टक्कर मार कर घटना स्थल से फरार हो गई ।पीसीआर वैन की टक्कर से ऑटो बीच में सड़क पर पलट गया। वही ऑटो को पलटते देख वहां से गुजर रहे कालीपद सरदार,सुनील मार्डी,शिव नाथ बेसरा और ग्रामीणों की मदद से सड़क पर पलटी ऑटो को उठाया गया। वही घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजवाया गया।