गया।विहार मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मंगल पांडेय,नितन नबीन, अरुणा देवी, नीरज बबलू ,केदार गुप्ता, जनक राम ,नीतीश मिश्रा, हरी साहनी ,दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह ,कृष्णा नदन पासवान, सुरेंद्र मेहता को मंत्रिमंडल मे शामिल होने पर बीजेपी के नेता डॉ मनीष पकज मिश्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि बिहार जो 17 महीने में विकास गति में पिछड़ गया था, अब दुगनी गति से विकास होगा। बिहार मंत्री मण्डल में शामिल सभी मंत्रियो को बधाई एवं सुभकामना देते हुए कहा आपलोगों के नेतृत्व में विकास तेज़ी से होगा। बधाई एवं सुभकामना देने वालों में भाजपा अशोक प्रसाद भारती, बबलू गुप्ता, राणा रंजीत सिंह सहित है
Categories: