धनबाद | झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले पोषण सखियों का आंदोलन का आज चौथा दिन हुआ लेकिन फिर भी विभागीय मंत्री अभी तक कोई पहल नहीं कर पा रही है बेचारी पोषण सखियां 16 तारीख कैबिनेट का इंतजार में है और आस लगाए बैठी है कि हमारा इस कैबिनेट में बात को रखा जाएगा सोनी पासवान ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो पूरे प्रदेश कमेटी और पोषण सखियां 6 जिला की इसी तरह से हम सभी बेबी देवी मंत्री जी के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे यही जिएंगे यही मरेंगे चाहे जो हो जाए लेकिन यहां से उठाएंगे नहीं चाहे जान भी देनी पड़ जाए रुबिया खातून ने कहा कि हमारा अभी पाक रमजान चल रहा है और इस रमजान में बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं और ऊपरवाला से दुआ कर रहे हैं की इसी 16 तारीख कैबिनेट में हमारी बात रखी जाए अल्लाह पर पूरा भरोसा है कि हमारी नौकरी वापस होगी देश कमेटी के अध्यक्ष लोगों ने कहा कि इस बार हमारी नौकरी वापस नहीं होती है तो हम सभी प्रदेश कमेटी इन्हीं के आवास पर आत्मदाह करेंगे |