धनबाद। झरिया ।डिगवाडीह मांझी बस्ती के लोगों ने झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट द्वारा पानी सप्लाई में हो रहे परेशानी के कारण झामुमो नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में एक बैठक कर सत्तारूढ़ दल के सचेतक पूर्व मंत्री माननीय मथुरा प्रसाद महतो जी को समस्या से अवगत कराएं उन्होंने यहां के लोगों को अस्वस्त किया की जल्द से जल्द यह समस्या दूर किया जाएगा। मांझी बस्ती के लोगों ने निर्णय लिया कि 31/05/2021 को झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट धनबाद के सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए उनका घेराव किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे झामुमो नेता मदन राम, रामनरेश ठाकुर, विमल गुप्ता, लालबाबू साहू, सुलेमान अंसारी, अशोक पासवान, रंजीत कुमार राय, अंजर आलम, मनोज प्रसाद, गणेश प्रसाद वर्मा, एमडी मुस्लिम, विजय साव, सत्य बिहुला देवी, एमडी आलम, मुंशी जी, एमडी अहमद, मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे