रांची | श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वधान मे श्री श्याम प्रभु का ध्वजा निशान पदयात्रा की तैयारीयां पूरी कर ली गई है। समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 17 मार्च दिन रविवार को नेवरी विकास विद्यालय के समीप श्री दुर्गा मंदिर से सुबह 8 बजे बाबा श्री श्याम का ध्वजा पदयात्रा शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो बूटी मोड़, बरियातू रोड, अप्पर बाजार का भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर हरमू रोड रांची में बाबा श्री श्याम को ध्वजा निशान अर्पित किए जाने के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा की दूरी भी खाटू धाम की परंपरा अनुसार 17 किलोमीटर की है। 17 मार्च को नेवरी जाने हेतु सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से बस की व्यवस्था भी श्याम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी। नेवरी धाम से रांची धाम तक की 17 किलोमीटर की श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा मे सैकड़ो श्याम भक्त शामिल होंगे। भक्तों के लिए यात्रा के मध्य में विश्राम एवं शुद्ध पेयजल, शरबत, भोजन प्रसादी की अनुपम व्यवस्था भी की गई है। तथा पदयात्रा में श्याम भक्त पारंपरिक पोशाकों के साथ श्री श्याम ध्वजा को लहराते हुए सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को खाटू श्री श्याम भक्तिमय करेंगे। पूरे मार्ग में जगह-जगह कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी श्याम भक्तों का स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में जो भी भक्त सम्मिलित होना चाहते हैं,वे अति शीघ्र संपर्क कर अपना नाम लिखवाकर ध्वजा पदयात्रा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के गोपाल मुरारका, ललित कुमार पोद्दार, अशोक लाड़िया, मनोज खेतान, राजेश ढांढनिया, हरि परशुरामपुरिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, नवीन डोकानियां, संजय सर्राफ सहित अन्य श्याम भक्त अपना पूर्ण सहयोग कर रहे है। समिति के सदस्यों ने कहा कि फागुन महीने सभी श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। यूं तो श्री खाटू श्याम (राजस्थान) मे अब सालों भर बाबा का ध्वजा (निशान) चढ़ाए जाने लगे हैं। पर इस पावन महीने लाखों की संख्या में निशान बाबा श्री श्याम को भक्त अर्पित करते हैं। खाटू धाम में यह परंपरा है कि बाबा की ध्वजा भक्त खाटू धाम के समीप रींगस से उठाकर 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्री श्याम प्रभु को अर्पित करते हैं। इसी परंपरा के अनुसार समिति के द्वारा रांची मे विगत दो वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि जो भी भक्ति श्री श्याम प्रभु की निशान को अपनी मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास से बाबा श्री श्याम प्रभु को अर्पित करता है तो बाबा उन भक्तों को सारी मुरादें पूरी करते हैं।