बेंगाबाद | वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर गुरूवार बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी व अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने अवैध बालु लदा दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिल रही थी की बेंगाबाद के कई बालु घाट से भारी मात्रा में अवैध बालु का उठाव होता है जो सरकार के राजस्व को भारी नुकसान होता है उनके दिशा निर्देश पर आज बेंगाबाद के मोतिलेदा पंचायत के बनहत्ती गाँव से एक व करणपुरा पंचायत के खुट्टाबांध गाँव से एक बालु लदा ट्रैक्टर को पकड़कर बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया है कहा की दोनों वाहन मालिकों के विरुद्ध विधिसंगत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कारवाई की जायेगी । इधर अवैध बालू कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है ।