कतरास | कतरास के निचीतपुर क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती बावन वर्षीय मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा केवल चार ग्राम हो जाने के कारण डॉक्टर ने तत्काल मरीज के लिए चार यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन को कहा, मरीज के परिजन रक्तदान करने के लिए तैयार थे परंतु सभी रक्त दाता दूसरे रक्त समुह के रक्त दाता निकले और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्राइवेट ब्लड बैंक से एक्सचेंज कर रक्त प्राप्त करने में भी असक्षम थे l
इस बात की सूचना संस्था के सक्रिय सदस्य सुनील चौहान ने संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को दिया और मरीज को रक्त उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया इसके बाद दिपेश चौहान ने एसएनएमएमसीएच (पीएमसीच) ब्लड बैंक प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त प्रदान करने का अनुरोध किया जिसे ब्लड बैंक ने स्वीकार करते हुए मरीज के लिए निःशुल्क रक्त प्रदान किया गया और इसके में बाघमारा माटीगढ़ डेम निवासी रक्त वीर विक्रम नोनिया ने अपना एबी पॉजिटिव रक्त दान किया जिसे किसी अन्य जरूरतमंद मरीज को आपातकालीन परिस्थिति में उपलब्ध कराया जा सके l