नमाजियों को लात से मारने की घटना लोकतंत्र को शर्मशार करने जैसा है- हाजरा

0 Comments

गिरिडीह | राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बुधवार को युवा जिलाध्यक्ष मो इरफान आलम एवं अनु जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवानंद हाजरा के नेतृत्व में झंडा मैदान से टावर चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस हाय हाय एवं केंद्र सरकार होश में आओं , मोदी जब जब डरता है इडी सीबीआई करता है आदि जमकर नारेबाजी किया गया। इसके बाद टावर चौक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मो इरफान आलम ने कहा कि इडी सीबीआई के द्वारा विपक्षी दल के नेताओं को गिरफ्तार कर परेशान कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं जो राजद कभी सफल नहीं होने देगा। राजद सड़क से सदन तक आन्दोलन करने एवं भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी पार्टी को ईडी सीबीआई का भय दिखा कर अपने दल में शामिल करने का साजिश रच रहे हैं उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा एवं उनकी पत्नी को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर यह साबित कर चुकी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवानंद हाजरा ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है भाजपा संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से नमाजियों पर पुलिस ने लात चलाई है वह साफ तौर पर दर्शाती है कि देश में भाजपा के राज्य में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों के सम्मान को ख्याल रखती है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने कहा कि देश में भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक बाजो को भारतीय संविधान सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाती है यही वजह है कि भाजपा ने संविधान और लोकतंत्र के साथ हैं छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीब दलितों अल्पसंख्यकों का आवाज है और केंद्र की मोदी सरकार उनके आवाज को दबाना चाहती है पटना में आयोजित रैली के बाद से पूरा देश में एक बार फिर राजद की लहर चलने लगी है तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद केंद्र की सत्ता पर भी दखल देने का काम करेगी । मौके पर जिला सचिव मंटू यादव,युवा नेता अतुल कुमार चौधरी, मनोज राय, रविंद्र पासवान, परमेश्वर हाजरा, सोनू हाजरा, अमित हाजरा, राजेश मुर्मू, उमेश यादव, सुरेन्द्र रजक, संजय मुर्मू, शिवनारायण यादव, लालू रजक समेत कई लोग शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *