पुटकी | पुटकी प्रभु महतो चौक के पाससहायक अभियंता जय महतो ने स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।और कहा कि स्ट्रीट लाइट लगने से आवागमन में काफी सुविधा होगी साथ ही दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिलेगी।यह स्ट्रीट लाइट पुटकी मोड़ से भागाबांध के बोरागढ़ पुल तक लगेगीlमौके पर देवशीष पासवान,हिरा शर्मा, सुभाष पासवान, मूर्तजा अंसारी,राम प्रताप शर्मा,शिवनंदन पासवान,रूपु खान, निरजन शर्मा आदि उपस्थित थे।
Categories: