नये भवन के निर्माण कार्य होने से कस्तुरबा  विधालय का होगी कायाकल्प : केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी

0 Comments

बेंगाबाद |  केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, इसलिए उन्हें अपने कैरियर के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूली शिक्षा दी जानी चाहिए। उक्त बातें सोमवार को कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बेंगाबाद में 5 करोड़ की लागत से बनने वाली सुदृढ़ीकरण भवन की आधारशिला रखते हुए कही। कहा की उक्त विद्यालय में सुदुर वर्ती क्षेत्र  के छात्राएं पठन-पाठन करती है । विद्यालय भवन की कमी होने के कारण छात्राओं को असुविधा हो रही थी जिसे देखते हुए उक्त विद्यालय में भवन की स्वीकृति दी गई।नये भवन के निर्माण कार्य होने से कस्तुरबा  विधालय का कायाकल्प होगा। मैं विद्यालय की  शिक्षिकाएं से यही कहना चाहती हूं कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को हुनर भी सिखावे ताकि समग्र शिक्षा के तहत छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले। किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है।  इसके पूर्व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के  शिक्षिकाओं व छात्राओं ने स्वागत गान के साथ सांसद को बुके देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने की।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जयप्रकाश मंडल बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष शिव पूजन राम संवेदक  बंटी सिंह बीससुत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कु बीइइओ सुनीता कुमारी, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा संजू देवी डॉ. राजेश पोद्दार हेमराज साह समाजसेवी सुनील यादव प्रवीण राम   शंकर तिवारी  संजय हाजरा    पवन सिंह पवन राम  के अलावे दर्जनों कार्य कर्ता मौजूद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *