रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के अत्याचार, दबंगई के खिलाफ धरना प्रदर्शन

0 Comments

धनबाद | रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के अत्याचार, दबंगई के खिलाफ एवं न्याय कि मांग को लेकर विगत 27 फरवरी से धरना दे रहे आठ परिवारों के मांगों के समर्थन में झामुमो धनबाद जिला जिला समिति जिलाध्यक्ष श्री लख़ी सोरेन जी के नेतृत्व में शामिल हुआ। जिलाध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिवार से मामले कि विस्तृत जानकारी प्राप्त कि।पीड़ित परिवार ने बताया कि भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उन लोगों कि जमीन जबरन हड़पना चाहते हैं इसलिए विधायक उन्हें प्रताड़ित कर रहें हैं हम सभी के घर का बिजली पानी बंद करवा दिया गया हैं हमारे आजिविका के साधन रामराज मंदिर के समीप दुकान के सामने तिरपाल लगा कर ढंक दिया गया हैं सारी साजिश हमारी जमीन हड़पने को लेकर हैं।

मौके पर जिलाध्यक्ष श्री लख़ी सोरेन जी ने कहा कि उक्त पूरे मामले को लेकर जिला समिति उपायुक्त,एस एस पी से आज ही वार्ता करेंगी साथ ही माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार को अवगत करवाएंगी,पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा झामुमो इन लोगों के साथ हैं।

मौके पर केन्द्रीय सदस्य डा० निलम मिश्रा जी ने कहा कि भाजपा विधायक के द्वारा लगातार बाघमारा कि जनता का शोषण किया जा रहा हैं झामुमो के रहते इन परिवार के साथ अन्याय नहीं होगा,हम सभी इन लोगों केलिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, एक बार फिर विधायक के करतुत से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हुआ हैं।एक विधायक के द्वारा इस प्रकार के कार्य कि जितनी भी निंदा कि जाए कम हैं।

मौके पर जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने कहा कि झारखण्ड में जमीन बचाने कि लड़ाई का बड़ा लम्बा इतिहास है भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य झारखण्ड कि जमीन को बजाने केलिए गोरों से लड़ें थें ओर आज यें परिवार चोरों से लड़ रहे हैं इस लड़ाई में झामुमो इन परिवारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा,जब तक इनको न्याय नहीं मिल जाता है,भाजपा विधायक का रंगदारी, शोषण दमन का लम्बा इतिहास रहा हैं कोयला लूटना जमीन लूटना इनके लिए आम बात हैं आज भाजपा विधायक का करतूत पूरा धनबाद झारखंड देख रहा हैं७ पर दुर्भाग्य हैं कि केन्द्र कि सरकार और केन्द्रीय जांच एजेंसियों को यें नहीं दिख रहा हैं।

मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य कंसारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष लखन प्रमाणिक, संयुक्त सचिव तपन तिवारी, संगठन सचिव रामचन्द्र मुर्मू, कोषाध्यक्ष किशोर मुर्मू, महानगर अध्यक्ष मन्टू चौहान, पूर्व प्रंखड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह,रामू मंडल,प्रवक्ता आकाश रवानी, जिला बीस सूत्री सदस्य राजू प्रमाणिक,छात्रमोर्चा जिला सचिव आज़ाद महतो, यूवा मोर्चा संयुक्त सचिव सुदाम रजवार रामगोविन्द राम,मल्य चंद्र महतो, निर्मल रजवार, ईश्वर मराण्डी, प्रकाश नोनिया, राजेन्द्र हेम्ब्रम, सद्दाम हुसैन, राजेश तुरी पवन माझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *