ओबीसी, एससी,एसटी एवं माइनॉरिटी की बैठक बारामुडी में संपन्न

0 Comments

10 मार्च को धुर्वा एवं 16 मार्च को धनबाद में होने वाले राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की चर्चा हुई

धनबाद | ओबीसी,एससी, एसटी एवं ओबीसी माइनॉरिटी का बैठक बारामुडी में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता डॉक्टर ओम सुधा दिल्ली संरक्षक ने राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में होने वाले समस्त कार्यक्रम के रूपरेखा के संदर्भ में सदस्यों को संबोधित किया। जिसमें सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की 10 मार्च रविवार को वाई बी एन पब्लिक स्कूल, धुर्वा में अयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में सभी मोर्चा के लोग भाग लेंगे और आगामी 16 मार्च शनिवार को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस उर्मिला रेसिडेंशियल हाल बैंक मोड़,धनबाद में संपन्न होगा। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. ओम सुधा, दिल्ली संरक्षक, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अमित भगत, दामोदर प्रसाद,सचिव गोपाल यादव, खेदन महतो, प्रकाश प्रसाद प्रजापति, जयहिंद भगत, अरुण प्रसाद, विजय प्रसाद जायसवाल, मणिलाल महतो, नवल किशोर प्रसाद, कृष्ण देव कुमार पासवान, संतोष दास, सुनील यादव समेत सभी मोर्चा के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *