गया | शहर के जीबी रोड स्थित चौधरी कंपाउंड में किंग्स कुर्ता हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। किंग्स कुर्ता हाउस का उद्घाटन एसएम गुरफान के द्वारा किया गया. यहां सीक्वेंस समेत अनेक कंटेंट ब्रांडेड के कुर्ता पायजामा उपलब्ध है. किंग्स कुर्ता हाउस के प्रोपराइटर एसएम. इसरार पुटून और एसएम गुरफान ने बताया कि आज किंग्स कुर्ता हाउस का उद्घाटन किया हुआ है। यहां पर 250 सौ रुपए से लेकर 5000 तक का कुर्ता पायजामा उपलब्ध है।मार्केट से थोड़ा हटकर जीबी रोड चौधरी कंपाउंड के परिसर में किंग्स कुर्ता हाउस खुला है, इसलिए हमने ग्राहको के लिए उचित दाम रखे हैं, ताकि ग्राहक यहां आए और एक बार यहां से अच्छी डिजाइनिंग से प्रभावित होकर हमेशा के लिए ग्राहक बने. यहां शादी विवाह के हल्दी, मेहंदी, ईद और होली के लिए एक से बढ़कर एक कुर्ता पायजामा उपलब्ध है। गयावासियों से अपील करते है कि हमारे दुकान में एक बार आवश्य आए और यहां से अच्छी क्वालिटी के कुर्ता, पायजामा खरीदें है। एसएम गुरफान ने बताया कि वे लंबे समय से इस तरह के व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं |