बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | विधानसभा के बेरमो प्रखंड मे निवास करने वाले राजेश कुमार पांडेय जी के सुपुत्री सुश्री स्वेता पांडेय को दरभंगा मेडिकल कॉलेज से दिंनाक २२.०२.२०२४ को सुश्री स्वेता पांडेय ने एमबीबीएस के पैथो संकाय में गोल्ड मेडल प्राप्त की।बताते चले कि बेरमो प्रखंड के कथारा गायत्री कॉलोनी निवासी राजेश कुमार पांडे जिनका दवा की दुकान कथारा चौक पर सूरज मेडिकल है।इन्होंने अपनी पुत्री सुश्री स्वेता पांडेय को बहुत ही मेहनत व लगन कर पढ़ाई में सहयोग किया जिसके परिणाम स्वरूप सुश्री स्वेता कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल से दसवीं कक्षा में ९४.२ प्रतिशत अंक लेकर स्कूल सेकेंड टॉपर से सफल हुई। एवं २०२० मे नीट परीक्षा मे प्राप्त अंक ६३९ लेकर ऑल इंडिया रैंक ६१११ प्राप्त की सफल लगन व मेहनत को लेकर MBBS मे 3th Year मे शिक्षा प्राप्त कर रही है।इनका प्रतिभा को देखते हुए लगता है कि अपने माता- पिता के साथ-साथ बेरमो कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन करेगी।